---Advertisement---

जमशेदपुर: खेलते-खेलते 5 साल का मासूम सेप्टिक टैंक में गिरा, मौत

On: October 5, 2025 2:20 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक अधनिर्मित इमारत के पास खेलते हुए पांच साल के बच्चे की खुले पड़े सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम आदर्श कुमार था, जो तपन कुम्भकार का पुत्र था। तपन कुम्भकार पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं और उसी निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे थे, जहां यह हादसा हुआ। शनिवार दोपहर आदर्श अपने साथियों के साथ भवन परिसर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह अनजाने में खुले पड़े सेप्टिक टैंक में गिर गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और आसपास के लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। अगर सेप्टिक टैंक को ढका गया होता, तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना से इलाके में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग लापरवाही के लिए ठेकेदार और भवन मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now