- Advertisement -
राँची : पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर रेलवे लाइन बिछाने वाली कंपनी से 50 लाख की लेवी मांगने वाले पीएलएफआई उग्रवादी कि संगठन के दो और उग्रवादी को पुलिस ने तुपुदाना ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में खूंटी के हेसला का रहने वाला हार्डकोर उग्रवादी निरंजन बांडो और तुपुदाना का अमृत किस्पोट्टा शामिल है। दोनों के पास से पुलिस ने हथियार और कारतूस भी बरामद किया है।
एडवांस की रकम लेने आए थे उग्रवादी
आपको बता दें कि पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर रेलवे लाइन बिछाने वाली कंपनी से 50 लाख की लेवी की मांग की गई गई थी। जिसकी सुचना पर पुलिस दवरा करवाई की गई। गिरफ्तार दोनों उग्रवादी लेवी की एडवांस की रकम लेने तुपुदाना क्षेत्र के बालसिरिंग आए थे, इसी दौरान दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बाकी अन्य उग्रवादी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
- Advertisement -