रांची : लापुंग थाना क्षेत्र के एक परिवार से 50 हजार रुपए रंगदारी मांगने और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सम्राट गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है। पूर्व में उसपर हत्या, रंगदारी, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कांड दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसर, गिरफ्तार आरोपी मुकेश नाग उर्फ मुकेश साहु ने 2-7 जून के बीच पवन बारला एवं उनके परिजनों से 50 हजार रुपए की मांग की थी। ये रुपए नहीं देने पर गोली मारकर उनकी हत्या करने की भी धमकी दी गई थी। पीड़ित द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में आरोपी मुकेश साहु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से उस मोबाइल और सिम कार्ड को भी जब्त कर लिया है, जिससे रंगदारी की मांग की गई थी।
- Advertisement -