नई दिल्ली: देश में अक्सर यह भ्रम देखने को मिलता है कि छोटे मूल्यवर्ग खासकर 50 पैसे, 1 रुपये और 2 रुपये के सिक्के चलन से बाहर हो चुके हैं। सब्जी बाजार हो या किराना दुकान, कई दुकानदार इन सिक्कों को लेने से मना कर देते हैं। आम जनता के बीच भी यह धारणा बन चुकी है कि छोटे सिक्के अब वैध नहीं हैं।
इसी तरह की बढ़ती अफवाहों और भ्रम को दूर करने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी किया है। केंद्रीय बैंक ने साफ कहा है कि सभी सिक्के लीगल टेंडर हैं और पूरे देश में वैध हैं।
सभी सिक्के वैध मुद्रा
RBI ने अपने आधिकारिक संदेश में स्पष्ट किया है कि 50 पैसे, 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये, 20 रुपये के सभी सिक्के कानूनी मुद्रा (Valid Legal Tender) हैं और बिना किसी संदेह के इन्हें लेन-देन में स्वीकार किया जाना चाहिए।
RBI ने कहा कि सिक्कों को लेकर फैल रही किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी या अफवाह पर ध्यान न दें। सभी मूल्यवर्ग के सिक्के चलन में हैं और इनका उपयोग पहले की तरह किया जा सकता है।
एक ही मूल्यवर्ग के अलग-अलग डिजाइन भी वैध
कई लोगों को यह गलतफहमी होती है कि यदि किसी सिक्के का डिजाइन पुराने सिक्कों से अलग है तो वह अमान्य हो चुका है।
RBI ने इसे लेकर भी स्पष्ट किया किएक ही मूल्यवर्ग के सिक्कों के कई डिज़ाइन मौजूद हो सकते हैं और सभी डिजाइन वैध और प्रचलन में हैं। इसलिए डिजाइन देखकर कंफ्यूज न हों हर सिक्का वैध है।
दुकानदार सिक्का नहीं लेते तो क्या करें?
अक्सर शिकायत मिलती है कि दुकानदार छोटे सिक्के लेने से इंकार कर देते हैं। RBI ने ऐसी परिस्थितियों में जनता को समाधान भी बताया है।
यदि आपके पास बहुत सारे सिक्के जमा हो गए हैं या दुकानदार उन्हें लेने से मना कर देते हैं, तो आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर सिक्के जमा कर सकते हैं या सिक्कों के बदले नोट प्राप्त कर सकते हैं। बैंकों को सिक्के स्वीकार करने के लिए RBI ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
RBI की अपील
RBI ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि सिक्कों को लेकर किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। लोग छोटे सिक्कों का निःसंकोच उपयोग करें। व्यापारियों और दुकानदारों को भी सिक्के स्वीकार करने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
RBI का यह सर्कुलर सिक्कों को लेकर वर्षों से चली आ रही गलतफहमियों को दूर करता है। अब साफ है कि हर मूल्यवर्ग का सिक्का वैध है और लोग बिना हिचकिचाहट इसका उपयोग कर सकते हैं।
नहीं बंद हुआ 50 पैसे का सिक्का! RBI ने दी सिक्कों को लेकर बड़ी जानकारी












