ख़बर को शेयर करें।

रांची: विधानसभा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट कर बंदूक की नोक पर करीब 50 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

वारदात उस समय हुई जब तेज बारिश हो रही थी। बदमाशों ने रेनकोट और हेलमेट पहन रखे थे ताकि पहचान न हो सके। पहले उन्होंने सामान्य ग्राहक की तरह पेट्रोल भरवाया, फिर अचानक हथियार निकालकर कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर मारपीट की और कैश काउंटर से लगभग 50 हजार रुपये लेकर भाग निकले।

घटना की सूचना मिलते ही विधानसभा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची‌। पुलिस ने पेट्रोल पंप में लगे CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं जिसमें अपराधियों की तस्वीरें और वारदात की पूरी प्रक्रिया कैद है।