ख़बर को शेयर करें।

पलामू: जिले के सतबरवा थाना की पुलिस ने सोमवार को हरियाणा में पंजीकृत ट्रक को जब्त किया है। इस ट्रक में अंग्रेजी शराब लदा हुआ था। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एनएच 75 रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग के किनारे पोलपोल गांव स्थित पलामू ढाबा में खड़ी ट्रक से लगभग 503 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इसका बाजार मूल्य करीब 45 लाख बताया जा रहा है। पुलिस, ट्रक चालक और सह चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस को ट्रक से छुपा कर रखे गये रॉयल स्टैग की 23 पेटी, रॉयल चैलेंज 21 पेटी और इंपीरियल ब्लू की 459 पेटी आरसी, आर एस, आइबी ब्रांड के क्वार्टर, हाफ और फुल की बोतलें मिली हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस ने इसकी सूचना उत्पाद विभाग को भी दे दी है। बताया जाता है कि शराब की खेप पंजाब से कई राज्यों को पार करते हुए पश्चिम बंगाल के एक शहर में भेजी जा रही थी।