---Advertisement---

बिशुनपुरा में ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ, 52‌ महिलाओं ने लिया स्वास्थ्य शिविर का लाभ

On: September 17, 2025 9:02 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

गढ़वा: जिले के बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित आयुष्यमान आरोग्य मंदिर सह स्वास्थ्य उपकेंद्र में बुधवार, 17 सितंबर को राज्यस्तरीय “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत 16 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी कुशवाहा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “नारी के स्वस्थ रहने से ही परिवार और समाज सशक्त बनता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इस पहल का लाभ हर महिला तक पहुँचना चाहिए। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने से बीमारियों की पहचान और उपचार समय पर संभव हो पाता है।”

आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान महिलाओं की एएनसी जांच, एनसीडी जांच, एचबी जांच, आरबीएस जांच समेत विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा जरूरतमंद मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन दिवस पर कुल 52 महिलाओं की जांच कर उनका उपचार किया गया।

इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी पुष्कर कुमार गुप्ता, एएनएम तारा गुप्ता, इंदु कुमारी, अंजली कुमारी, फार्मासिस्ट अमित कुमार, एमटीएस पीयूष कुमार, प्रखंड क्षेत्र की सभी सहिया एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now