रांची: नामकुम में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने 56 किलोग्राम गांजा के साथ 5 लोगों को धर दबोचा खबरों के मुताबिक स्कॉर्पियों संख्या डब्ल्यूबी 18-3876 में पीछे कवर के नीचे गांजा के पैकेट को रखकर ओडिशा से बिहार के वैशाली जा रहे थे गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नामकुम थाना क्षेत्र से उन्हें पकड़ा .ब्यूरो के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने रांची स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सभी बिहार के वैशाली जिले के निवासी हैं.गिरफ्तार आरोपितों में मदन राय , प्रशांत राज , शशि कुमार , सुनील कुमार और राम कुमार शामिल हैं। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है।