- Advertisement -
ख़बर-सरिता देवी
मंझिआव : इन दिनों थाना प्रभारी रणविजय नारायण सिंह के द्वारा अवैध ढंग से शराब विक्रेताओं के खिलाफ विशेष पुलिसिया अभियान चलाया जा रहा है।
गत शुक्रवार की रात लगभग 7:30 बजे बाजार स्थित कई झुग्गी झोपड़ी होटलों में छापामारी की। इस दौरान बाजार परिसर में स्थित मनोज सोनी के होटल में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान 59 बोतल देसी शराब पुलिस को हाथ लगी। मौके पर ही होटल के संचालक मनोज सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी रणविजय नारायण सिंह ने बताया कि लगातार अवैध शराब विक्रेताओं एवं मनचले लोगों के विरुद्ध बराबर अभियान चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि देसी शराब के साथ गिरफ्तार मनोज कुमार सोनी को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
कहा की थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी सूरत मे अवैध कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी होटल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में शराबियों को शराब पीने नहीं दें। कहा कि शराब से दिन प्रतिदिन खासकर यूवको का भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि शराब सार्वजनिक स्थलों पर सेवन नहीं करें। क्योंकि संभ्रांत परिवार के लोग खासा परेशान दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि पब्लिक और प्रशासन का मधुर संबंध स्थापित हो इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है।
गौरतलब हो कि सरकारी शराब दुकान के प्रोपराइटर के द्वारा शराब का सेवन करने वाले लोगों के लिए स्पेशल व्यवस्था देने का प्रावधान है।
- Advertisement -