---Advertisement---

मेक्सिको में 6.5 तीव्रता का भूकंप, 2 लोगों की मौत

On: January 3, 2026 10:40 AM
---Advertisement---

Earthquake: मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी सहित देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को 6.5 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि लोग दहशत में आकर घरों, दफ्तरों और होटलों से बाहर निकलकर सड़कों पर दौड़ पड़े। झटकों के कारण दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई इलाकों में इमारतों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।


मेक्सिको की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सेवा के अनुसार, भूकंप का केंद्र दक्षिणी राज्य गुरेरो के सैन मार्कोस कस्बे के पास स्थित था। यह इलाका प्रशांत तट पर बसे प्रमुख रिसॉर्ट शहर अकापुल्को के नजदीक है। भूकंप के बाद क्षेत्र में 500 से अधिक आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए, जिससे लोगों में डर और बढ़ गया।


राष्ट्रपति की प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में रोकी गई


भूकंप उस समय आया जब मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम नव वर्ष के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही थीं। अचानक आए झटकों के कारण सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में ही रोकना पड़ा। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य होने पर अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया।


भूस्खलन और इमारतों को नुकसान


राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि अकापुल्को के आसपास और गुरेरो राज्य के अन्य हिस्सों में कई स्थानों पर भूस्खलन हुए हैं, जिससे राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ। कुछ इलाकों में सड़कों पर मलबा गिरने की भी सूचना है।
गुरेरो की गवर्नर एवलिन साल्गाडो ने जानकारी दी कि भूकंप के केंद्र के पास स्थित एक छोटे समुदाय में 50 वर्षीय महिला की घर गिरने से मौत हो गई। वहीं, गुरेरो की राजधानी चिलपांसिंगो में स्थित एक अस्पताल को गंभीर क्षति पहुंची है, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से कई मरीजों को बाहर निकालना पड़ा।


मेक्सिको सिटी में भी असर


भूकंप के झटके मेक्सिको सिटी में भी साफ तौर पर महसूस किए गए। शहर की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत उस समय हो गई, जब वह एक इमारत खाली करते हुए गिर पड़ा और उसे अचानक चिकित्सीय आपात स्थिति का सामना करना पड़ा।


पर्यटकों में भी दहशत


अकापुल्को और मेक्सिको सिटी में मौजूद स्थानीय लोग और पर्यटक भूकंप के झटके लगते ही खुले स्थानों की ओर भागते नजर आए। कई होटलों और ऊंची इमारतों को एहतियातन खाली कराया गया। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
फिलहाल राहत और बचाव दल प्रभावित इलाकों में नुकसान का आकलन कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार स्थिति पर नजर रखी जा रही है और किसी बड़े नुकसान की आशंका से इनकार नहीं किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now