---Advertisement---

रांची: टाटीसिलवे के मोबाइल दुकान में चोरी मामले में नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 31 मोबाइल बरामद

On: July 8, 2024 3:54 AM
---Advertisement---

रांची: टाटीसिलवे पुलिस ने मोबाइल दुकान में एक माह पहले हुई चोरी मामले में नाबालिग समेत छह आरोपितों को 31 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें आईफोन- 2 पीस, स्मार्टफोन- 12 पीस, कीपैड मोबाईल- 17 पीस की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार आरोपियों में पवन कुमार उर्फ रांगा बिल्ला, सुंदर कुमार उर्फ गोलू, राजू कच्छप, गोविंद पंडित, चंदन गाड़ी और एक नाबालिग शामिल है।

टाटीसिलवे थाना अंतर्गत पुरुलिया रोड में पोस्ट ऑफिस के सामने स्थित मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में दुकान के संचालक रौशन कुमार मिश्रा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था। चोर बन्द दुकान में रखे वेन्टीलेटर तोड़कर घुसकर चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए इन्हें विभिन्न इलाकों से दबोचा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now