---Advertisement---

कफ सिरप से 6 बच्चों की मौत, बायोप्सी में किडनी फेल का खुलासा; लगा बैन

On: October 2, 2025 8:46 AM
---Advertisement---

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। बीते 10 दिनों के भीतर यहां 6 मासूम बच्चों की मौत किडनी फेल होने की वजह से हो चुकी है, जबकि कई बच्चे अब भी नागपुर और छिंदवाड़ा के अलग-अलग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

ऐसे बिगड़ी बच्चों की तबीयत

20 सितंबर के बाद जिले के कई इलाकों में बच्चों को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत होने लगी। परिजन बच्चों को लेकर स्थानीय डॉक्टरों और मेडिकल दुकानों पर पहुंचे, जहां उन्हें कफ सिरप दिया गया। शुरुआती दिनों में बच्चों की स्थिति सामान्य रही, लेकिन कुछ ही समय बाद उनका पेशाब आना बंद हो गया और तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होने पर उन्हें छिंदवाड़ा और परासिया के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कुछ बच्चों को बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान 6 बच्चों की मौत हो गई।

जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों की मौत किसी संक्रमण या बीमारी से नहीं हुई। बच्चों के पानी और खून के सैंपल पुणे वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट भेजे गए थे, जहां किसी भी तरह के बैक्टीरिया की पुष्टि नहीं हुई। बायोप्सी रिपोर्ट में साफ संकेत मिले कि मौत की असली वजह बच्चों को दी गई दवा है।

जांच में सामने आया कि जिन कफ सिरप का सेवन बच्चों ने किया, उनमें डायएथिलीन ग्लायकॉल नामक केमिकल की गड़बड़ी पाई गई। इसी वजह से बच्चों की किडनी फेल हो गई।

इन दो कफ सिरप पर लगा प्रतिबंध

प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए Coldrif (कोल्ड्रिफ) और Nextro-DS (नेक्सट्रॉस डीएस) नाम के कफ सिरप की बिक्री और उपयोग पर जिले में पूरी तरह रोक लगा दी है।

घटनाओं के बाद जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।

• माता-पिता बच्चों को Coldrif और Nextro-DS कफ सिरप न दें।

• निजी दुकानों या डॉक्टरों से सिरप खरीदने से बचें।

• बच्चों का इलाज सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही कराएं।

गंभीर लापरवाही पर सवाल

लगातार होती मौतों के बाद लोगों में दहशत है। परिजनों का कहना है कि सामान्य सर्दी-खांसी के लिए दी गई दवा जानलेवा कैसे बन गई? वहीं, प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।


यह घटना एक बार फिर दवा सुरक्षा और मेडिकल दुकानों पर बिक रही दवाओं की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भामस ने टाटा जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष यादवेंद्र शुक्ला की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित की

कफ सिरप बना जानलेवा! मध्यप्रदेश-राजस्थान में 12 बच्चों की मौत, सरकार की एडवाइजरी- 2 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप ना पिलाएं

BSNL ने शुरू की VoWiFi सर्विस, अब बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

इस बार संयम नहीं बरतेंगे, नक्शे से मिटा देंगे नामोनिशां; आर्मी चीफ की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी

तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी, ISI-LTTE की संलिप्तता की आशंका; अलर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

हजारीबाग:प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल की बहू के साथ बदतमीजी,ड्राइवर के साथ मारपीट गाली गलौज !