लातेहार: जिले की पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गैंग के छह सक्रिय अपराधियों को हथियार, वाहन और नगद रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी 10 जुलाई को चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी साइडिंग में हुई रंगदारी और गोलीबारी की घटना में शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और ठिकाने
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान 1) मो. शाहिद अंसारी, पिता – मो. आलम अंसारी, निवासी – कुटमू, साइडिंग रोड, लोहरदगा 2) नितेश उरांव, पिता – जग्गु उरांव, निवासी – हेठजोरी, गुमला 3) तरुण यादव, पिता – त्रिवेणी यादव, निवासी – चेटर, चंदवा, लातेहार 4) शमशाद अंसारी, पिता – इदरिश अंसारी, निवासी – अलीनगर, कुटमू, लोहरदगा 5) मो. मोजम्मिल अंसारी, पिता – जब्बार अंसारी, निवासी – अलीनगर, कुटमू, लोहरदगा 6)मनोज तुरी, पिता – स्व. बिगलु उर्फ डिग्लू तुरी, निवासी – चंदवा, लातेहार का नाम शामिल है।
इन अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, 6 कारतूस, चार मोबाइल, एक पल्सर बाइक, एक स्कूटी और 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।
