ख़बर को शेयर करें।

रांची: डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के चुट्टू गांव से 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी न सिर्फ डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे, बल्कि शहर में महिलाओं से छिनतई भी करते थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया हैंश।

गिरफ्तार अपराधियों में मास्टरमाइंड वशी अहमद उर्फ वसी अहमद उर्फ अरमान, इमरान अंसारी उर्फ बडकू, आफताब अंसारी उर्फ रेंचो, सत्यम कुमार महतो उर्फ सतू, अरसद आलम उर्फ छोटका और सनु अंसारी शामिल है। रांची एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार वसी अहमद और इमरान अंसारी कुख्यात अपराधी हैं। इन दोनों के खिलाफ रांची के पिठोरिया, चुटिया, सदर थाने के साथ-साथ खूंटी जिले में भी मामले दर्ज हैं।

इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोली, दो बाइक और 10220 रुपये नकद बरामद किया है। ये सभी एकत्रित होकर कहीं डकैती करने की योजना बना रहे थे पूछताछ के क्रम में इन्होंने बताया कि यह धनराशि रांची जिला अंतर्गत विभिन्न चैन छिनतई की घटना कारित कर चेन आदि बेचकर जमा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *