---Advertisement---

बोकारो: चेन छिनतई गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

On: October 14, 2024 3:42 AM
---Advertisement---

बोकारो: चास थाना की पुलिस ने शनिवार को चेन छिनतई करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का उद्भेदन कर गिरोह के छह सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। यह गिरोह धनबाद और चांस में मेले की भीड़ की आड़ में सोने की चेन चुराने आया था। इस गिरोह के पास से एक स्कार्पियो गाड़ी, सोने की दो चेन व अन्य सामान बरामद की गई।

दरअसल, चास धर्मशाला मोड़ स्थित जगदंबा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को एक वृद्ध महिला के गले से उचक्कों ने सोने की चेन की छिनतई कर ली थी। घटना के बाद भीड़ ने एक अधेड़ व्यक्ति को दबोच लिया। लोगों ने घटना की सूचना चास थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए अधेड़ को अपने कब्जे में ले लिया और पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने धनबाद के कोलफील्ड होटल में छापामारी की। वहां पता चला कि 4 महिलाएं व एक पुरुष सफेद रंग की स्कॉर्पियो से बोकारो की ओर निकले हैं। पुलिस ने पीछा कर उक्त वाहन को चास ब्लॉक के सामने मुख्य सड़क पर पकड़ा। स्कॉर्पियो पर सवार चार महिलाओं व चालक की तलाशी ली गई। उनके पास से दो सोने की चेन, चेन कटर व 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now