---Advertisement---

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 6 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

On: July 19, 2025 2:18 AM
---Advertisement---

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में अबूझमाड़ के सघन जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के आधार पर शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें अब तक 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

जंगल में शुक्रवार दोपहर को मुठभेड़ शुरू हुई। फायरिंग तब हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर ऑपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया। करीब 2-3 घंटे तक चली फायरिंग के बाद 6 नक्सली ढेर कर दिए गए। छापेमारी स्थल से AK-47 और SLR राइफलें, कुकर बम, एक्सप्लोसिव्स, SLR मैगजीन तथा अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। ढेर किये गए नक्सली EAST BASTAR DIVISION से संबद्ध PLGA के सक्रिय कमांडर बताए जा रहे हैं। इन नक्सलियों पर कुल ₹40–50 लाख के इनाम की राशि घोषित की गई थी। प्राथमिक जांच में इनकी पहचान दर्ज की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अभियान अभी जारी है, इसलिए इसमें शामिल जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

नारायणपुर में मिली इस सफलता को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने जवानों को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि, “इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबल के सभी वीर जवानों को बधाई देता हूं और उनके अदम्य साहस को नमन करता हूं। जवानों के पराक्रम से ‘नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़’ का हमारा संकल्प और भी मजबूत हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम 31 मार्च 2026 तक देश को पूर्णतः नक्सलमुक्त करने के संकल्प की सिद्धि के लिए दृढ़ता से आगे बढ़ रहे हैं। जय हिंद, जय छत्तीसगढ़!”

गृह मंत्री अमित शाह साफ कर चुके हैं कि 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त बनाना है। इसी लक्ष्य को देखते हुए सुरक्षाबल आए दिन नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार छोड़ने और सरेंडर करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अब बातचीत का समय नहीं बचा है। यह सरेंडर करने का सबसे उचित अवसर है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह मौका गवांया गया तो इसके परिणाम नक्सलियों के लिए घातक होंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कांकेर में 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 23 लाख का था इनाम

छत्तीसगढ़ में 1 करोड़ के इनामी CC मेंबर रामदेर मज्जी समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर, हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटे

33 लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपती ने किया सरेंडर, ताड़मेटला और झीरम घाटी कांड समेत कई बड़े हमलों में थे शामिल

छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश बाॅर्डर पर मुठभेड़, 77 लाख के इनामी नक्सली लीडर कबीर समेत 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर

20 साल तक अंधेरे कमरे में कैद रही लिसा, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

बीजापुर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी कुख्यात कमांडर मोडियामी वेल्ला समेत 18 नक्सली ढेर, DRG के 3 जवान शहीद, भारी मात्रा में हथियार बरामद