---Advertisement---

पलामू: मेला देखकर लौट रही दो नाबालिग बहनों के साथ गैंगरेप, 6 युवकों ने की हैवानियत

On: October 6, 2025 6:58 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां छतरपुर थाना क्षेत्र में दशहरा मेला देखकर घर लौट रही दो चचेरी बहनों के साथ छह युवकों ने गैंगरेप किया। दोनों पीड़िताओं की उम्र क्रमशः 15 और 16 वर्ष बताई जा रही है। घटना 2 अक्टूबर की रात की है, जब दोनों बहनें मेला देखकर घर लौट रही थीं। रास्ते में सुनसान इलाके में छह युवकों ने उन्हें जबरन रोक लिया और बारी-बारी से दरिंदगी की।

किसी तरह घर पहुंचीं पीड़िताएं

गंभीर हालत में किसी तरह छूटकर दोनों बहनें घर पहुंचीं और अपने परिवार को पूरी आपबीती सुनाई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारवाले तुरंत स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, जांच जारी

छतरपुर उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अवध कुमार यादव ने बताया कि महिला थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने पीड़िताओं के बयान के आधार पर सभी छह आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रशासन ने दिलाया न्याय का भरोसा

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में रोष का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाएगा और पीड़िताओं को न्याय दिलाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now