---Advertisement---

सोनाहातू में ट्रेलरों से 600 लीटर डीजल की चोरी, केस दर्ज

On: March 6, 2025 6:03 AM
---Advertisement---

संवाददाता – अमित दत्ता

सोनाहातू (सिरसीडी, रांगामाटी): टाटा सड़क के डिबडीह के गोड़िया मोड़ के समीप मंगलवार की रात ट्रेलर JH O5DL 1528 और JH O5DE 5529 से डीजल चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने ट्रेलरों के तेल टैंकों के लॉक तोड़कर करीब 600 लीटर डीजल निकाल लिया।घटना मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। ट्रेलर चालकों शशिभूषण सिंह और नीरज कुमार सिंह ने बताया कि वे टाटा से गोला जा रहे थे। रात में जब वे गोड़िया मोड़ के पास रुके, तब अज्ञात चोरों ने डीजल चोरी की वारदात को अंजाम दिया।एक ट्रेलर के टैंक का लॉक टूटा मिला, जबकि दूसरी गाड़ी का डीजल टैंक पूरी तरह टूटा हुआ था। इस चोरी के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now