6.1 C
New York
Tuesday, March 28, 2023

608 एटीएम कार्ड गायब कर उड़ाए लाखो रूपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लातेहार : पुलिस अधीक्षक लातेहार प्रशांत आनंद के दिशा निर्देश पर लातेहार थाना प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में अवैध निकासी करने वाले अभियुक्त जिबरिल अंसारी उर्फ फैयाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से लिफाफे में पैक 538 एटीएम, लिफाफे में पैक 538 एटीएम पिन कोड, 70 प्रयोग किए गए एटीएम पिन बरामद किया है।

आपको बता दे कि लातेहार सदर थाना क्षेत्र में पंचायत भवन में रखे गए 608 एटीएम कार्ड गायब हो गए थे। साथ ही संबंधित खातों से लाखों रुपये भी निकाले गए। पंचायत भवन में क्‍वारंटाइन सेंटर बनाए जाने के बाद यह घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक व्‍यक्ति बोरे में रखे एटीएम को लेकर चलता बना। इसके अलावा घटना में प्रयोग किए गए टी शर्ट, ट्राउजर, हेलमेट, बैग व मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन व अभियुक्त के बैंक का दो पासबुक और एटीएम से निकाले गए करीब 80 हजार रुपये नकद जब्त किया है। तरवाडीह पंचायत भवन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कॉमन सर्विस प्वाइंट चलाया जा रहा था।

लॉकडाउन के दौरान यह युवक सीएसपी का फर्जी संचालक बनकर क्‍वारंटाइन सेंटर से एटीएम से भरा बोरा ले उड़ा। इसके बाद उसने 70 एटीएम से पैसे की निकासी की। पुलिस ने फैयाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles