---Advertisement---

डुमरी: शिविर में 61 ने किया रक्तदान

On: January 1, 2025 4:44 AM
---Advertisement---

विजय बाबा

डुमरी (गुमला): डुमरी प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।सबसे पहले शशांक शेखर पांडेय ने रक्तदान किया साथ ही एसएसबी के जवान, प्रखंड कार्यालय के कर्मी गण,अंचल कर्मी,अस्पताल कर्मी सहित डुमरी प्रखंड वासियों ने रक्तदान कर इस शिविर को सफल बनाया।

इस शिविर में कुल 61 लोगों ने रक्तदान कर डुमरी में हुए रक्तदान के पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। रक्तदान शिविर में स्थानीय पत्रकारों का बहुत सराहनीय योगदान रहा।

मौके पर डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी, अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अलबेल केरकेट्टा, अंचल निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा , बीपीएम सहित अन्य गणमान्य लोग इस शिविर में उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now