जमशेदपुर: आकर्षक मार्च पास्ट और रंगारंग ड्रिल डिस्प्ले के साथ ही ग्रामीण अंचल में स्थित शिक्षा प्रसार केंद्र जमशेदपुर टाटा मोटर्स द्वारा संचालित , एबीएमपी आदर्श उच्च विद्यालय राहरगोड़ा का 62 वां वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन विद्यालय खेल परिसर में संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मानसी क्लब की सचिव रीना पदान, विशिष्ट अतिथि के रूप में मानसी क्लब की संयुक्त सचिव जे दीपा फरनांडो की गरिमा मय उपस्थिति में विद्यालय के वार्षिक खेलकूद समारोह का झंडोत्तोलन के साथ विधिवत उद्घाटन की घोषणा हुई मौके पर विवेक विद्यालय गोविंदपुर के प्राचार्य अवधेश सिंह, सामुदायिक उच्च विद्यालय बारीगोडा के प्रधानाध्यापक बीपी यादव, मध्य एवं उच्च विद्यालय लक्ष्मी नगर की प्रधानाध्यापिका उमा पांडेय, विद्यासागर उच्च विद्यालय बामनगोड़ा की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा वर्मा की उपस्थिति बनी रही।
इससे की पहले विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता रंजन ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया । उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में स्कूल की खेल उपलब्धियां के बारे में बताते हुए अतिथियों का स्वागत किया।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मानसी क्लब की सचिव रीना पदान ने अपने संबोधन में कहा ग्रामीण परिवेश के स्कूलों में इस तरह के बेहतर आयोजन देखने का कम ही मौका मिलता है, सफल आयोजन में न केवल छात्र-छात्राओं का बल्कि विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का मेहनत तारीफे काबिल रहा है । विद्यालय के 62 वें वार्षिक खेलकूद आयोजन के लिए विजय प्रतिभागियों को बधाई और आयोजन समिति को शुभकामना दिया।
वार्षिक खेल कूद में कुल 64 स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। जिसमें लड़कों के समूह में छह ग्रुप और लड़कियों के समूह में छह ग्रुप और चार हाउस रेड, ब्लू , येलो , ग्रीन, में पूरे किए गए। चारों हाउस के प्रतिभागी छात्रों की संख्या लगभग 950 की रही। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के द्वारा बारी-बारी से विजयी खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के रूप में मुख्य रूप से 100 मीटर , 200 मीटर 75 मी और 4 x100 मीटर रिले दौड़, गोला फेंक , चक्का फेंक , लंबी कूद, ट्रिपल जंप के अलावा छोटे बच्चों के लिए बुक बैलेंसिंग रेस , मेंढक दौड़, बोरा दौड़ , गोली चम्मच दौड़ और ओपन कैटेगरी में 800 मीटर की दौड़ का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त पुरुष शिक्षकों के लिए 200 मी वॉकिंग रेस और शिक्षिकाओं के लिए गोली चम्मच रेस का आयोजन हुआ। शिक्षकों के 200 मी वॉकिंग रेस के परिणाम: प्रथम शंभू नाथ महतो, द्वितीय धर्मवीर ठाकुर , तृतीय राजा विश्वनाथ सिंह। *शिक्षिकाओं के गोली चम्मच रेस में प्रथम निशि किंडो, द्वितीय रिंकी कुमारी,तृतीय कीर्ति सीखा।
ग्रुप ए बालक वर्ग 100 मीटर के परिणाम: प्रथम -आयुष कुमार द्वितीय -बसंत सोय तृतीय – रोहित सिंह 200 मीटर दौड़ के परिणाम बालक वर्ग ए ग्रुप: प्रथम – आयुष कुमार द्वितीय – सोमनाथ सोरेन तृतीय – रोहित सिंह ग्रुप ए बालक वर्ग गोला फेंक के परिणाम: प्रथम – लक्की कुमार द्वितीय – सोमनाथ सोरेन तृतीय – प्रदीप महतो ग्रुप ए लंबी कूद के परिणाम: प्रथम – सोमनाथ सोरेन द्वितीय – राजा कुमार तृतीय – बसंत सोय 4 x 100 मीटर रिले दौड़ के परिणाम ए ग्रुप बालक: विजेता -ब्लू हाउस बालिका वर्ग ग्रुप ए के परिणाम: 100 मीटर की दौड़ प्रथम – सुप्रिया कुमारी द्वितीय – अंकिता गोराई तृतीय – पायल कुमारी 200 मीटर की दौड़ प्रथम – सुप्रिया कुमारी द्वितीय – रूबी दास तृतीय – अंकिता गोराई गोला फेक : प्रथम – अनुष्का गगराई द्वितीय – अंकिता कुमारी तृतीय – सुप्रिया कुमारी लंबी कूद : प्रथम – सुप्रिया कुमारी द्वितीय – अंकिता गोराई तृतीय – रूबी दास 4×100 मीटर रिले दौड़ : विजेता ब्लू हाउस बुक बैलेंसिंग दौड़ ग्रुप जी बालक: प्रथम – पीयूष कुमार साहू द्वितीय – विवेक कुमार तृतीय – संकेत हेंब्रम बुक बैलेंसिंग दौड़ बालिका : प्रथम – अनीता कुमारी द्वितीय – रोशनी खातून तृतीय – दीप शिखा कुमारी मेंढक दौड़ (ग्रुप जी बालक ): प्रथम – समीर शर्मा द्वितीय – रंजन सोय तृतीय – अरुण कुमार बोरा दौड़ (ग्रुप एफ बॉयज): प्रथम – चंदन लोहार द्वितीय – आदित्य कुमार तृतीय – शिव कुमार घोष गोली चम्मच दौड़ (ग्रुप जी गर्ल्स ): प्रथम – अनित्य आनंद द्वितीय – सिम्मी कुमारी महतो तृतीय – प्रियांशी कुमारी गोली चम्मच दौड़ (ग्रुप एफ गर्ल्स): प्रथम – अंकिता कुमारी द्वितीय – ज्योति कुमारी तृतीय – दीप शिखा कुमारी ओपन ग्रुप 800 मीटर की दौड़ बॉयज: प्रथम – आयुष कुमार (ABMPA) द्वितीय – नैतिक कुमार (BVCV) तृतीय- बसंत सोय (ABMPA)
168 अंकों के साथ ग्रीनहाउस समग्र विजेता बना , उपविजेता 158 अंकों के साथ ब्लू हाउस रहा, द्वितीय उपविजेता 113 अंकों के साथ रेड हाउस और चौथे स्थान पर 91 अंकों के साथ येलो हाउस रहा।
सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार बालक वर्ग में पीयूष कुमार को और सर्वश्रेष्ठ एथलीट बालिका वर्ग में अंकित गगराई को मिला। कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक तपन ग्वाला और दास ने किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संगीता रंजन ने अतिथियों का स्वागत किया धन्यवाद यापन शिक्षिका आशा सुनीता मिंज ने दिया वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा अन्य कर्मियों का भी विशेष सहयोग रहा।