---Advertisement---

ऑपरेशन सिंदूर में 64 पाकिस्तानी सैनिक और अधिकारी मारे गए : भारतीय सेना

On: May 20, 2025 1:53 AM
---Advertisement---

Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारतीय सेना ने बड़ी जानकारी दी है। सेना का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के 64 सैनिक और अधिकारी मारे गए, जबकि 90 से अधिक घायल हुए।

भारतीय सेना के साथ ही विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को संसदीय समिति को बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष पारंपरिक दायरे में रहा। पाकिस्तानी की ओर से परमाणु खतरे का कोई संकेत नहीं दिखा। सैन्य कार्रवाई रोकने पर द्विपक्षीय स्तर पर सहमति बनी थी।

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय हवाई ठिकानों पर हमले का दावा किया, जिसे भारत ने झूठा और निराधार बताया। भारत ने समय-समय पर तस्वीरें जारी कर यह साबित किया कि उसके हवाई ठिकाने सुरक्षित रहे। विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से लगाए गए आरोपों निराधार हैं और यदि पाकिस्तान ने झूठ फैलाने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम होंगे

ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमताओं को भी प्रदर्शित किया। ब्रह्मोस और आकाश मिसाइल प्रणालियों का उपयोग करके पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह ऑपरेशन भारत की बढ़ती रक्षा स्वावलंबन और आतंकवाद के खिलाफ उसकी दृढ़ नीति का प्रतीक है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now