---Advertisement---

अलास्का प्रायद्वीप में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

On: July 17, 2025 7:26 AM
---Advertisement---

Earthquake: अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में गुरुवार देर रात 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। झटके इतने तेज थे कि लोग डर से चीखते-चिल्लाते घरों से बाहर निकल आए। भारतीय समयानुसार यह भूकंप रात 2 बजकर 7 मिनट पर आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अलास्का प्रायद्वीप के पोपोफ़ द्वीप के पास जमीन से 36 किलोमीटर भीतर था। भूकंप के तुरंत बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। लोगों से कहा गया है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर चले जाएं, और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। गौरतलब है कि अलास्का भूकंपीय रूप से काफी सक्रिय इलाका है। यहां मार्च 1964 में 9.2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इस शक्तिशाली भूकंप की वजह से एंकोरेज शहर तबाह हो गया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now