---Advertisement---

जापान में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट

On: December 8, 2025 8:55 PM
---Advertisement---

Japan Earthquake: जापान के उत्तर-पूर्वी समुद्री इलाके में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया, जिसने तटीय क्षेत्रों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का उपकेंद्र आओमोरी प्रांत से लगभग 80 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित था और इसकी गहराई करीब 50 किलोमीटर मापी गई।

तुरंत सुनामी चेतावनी जारी

जैसे ही तेज झटके महसूस किए गए, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने बिना देर किए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। एजेंसी के मुताबिक, आओमोरी और होक्काइडो के तटीय क्षेत्रों में तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई गई है। स्थानीय प्रशासन ने निवासियों को निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी है।

PTWC का अलर्ट: जापान ही नहीं, रूस के तट भी खतरे में

भूकंप के बाद पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर (PTWC) ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इस समुद्री भूकंप से उठने वाली खतरनाक सुनामी लहरें जापान और रूस के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकती हैं। PTWC ने बताया कि उपकेंद्र से लगभग 1,000 किलोमीटर के दायरे में आने वाले किसी भी तटवर्ती क्षेत्र को सतर्क रहने की जरूरत है।

अभी तक नुकसान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं

अब तक किसी भी तरह के जमीनी नुकसान या जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और बचाव टीमें हाई-अलर्ट मोड पर हैं।

रिंग ऑफ फायर का प्रभाव

जापान दुनिया के उन प्रमुख देशों में शामिल है जहां सबसे अधिक भूकंप आते हैं। इसका कारण यह है कि देश प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ वाले भू-वैज्ञानिक क्षेत्र में स्थित है। यहाँ पृथ्वी की कई टेक्टोनिक प्लेटें लगातार आपस में टकराती, सरकती और खिसकती रहती हैं, जिसके चलते बड़े भूकंप आम बात है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now