---Advertisement---

देवघर में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, जंगल में छिपकर कर रहे थे ठगी

On: December 2, 2025 8:36 PM
---Advertisement---

देवघर: देवघर पुलिस ने जिले में चल रहे साइबर अपराध उन्मूलन अभियान के तहत एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एसपी सौरभ के निर्देश और डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में सारवां थाना क्षेत्र के तुतरूपहाड़ी जंगल में की गई विशेष छापेमारी में सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई 1 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।

कैसे पहुंची पुलिस अपराधियों तक?

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक बैंक कस्टमर केयर प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी और पेमेंट बैंक कर्मी बनकर ग्रामीणों को ठगने में सक्रिय हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की और आरोपियों को मौके से दबोच लिया।

इस तरह देते थे साइबर ठगी को अंजाम

जांच में सामने आया कि यह गिरोह कई तरीकों से लोगों को जाल में फंसाता थाफोन पे यूजर्स को कैशबैक का लालच देकर फर्जी लिंक भेजना, पीएम किसान योजना के लाभुकों को फर्जी अपडेट/वेरिफिकेशन लिंक भेजकर ठगी, फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक कर्मचारी बनकर कार्ड बंद होने की झूठी जानकारी देना, एयरटेल थैंक्स ऐप के नाम पर कार्ड ब्लॉक/अनब्लॉक कराने के बहाने धोखाधड़ी, फोन पे गिफ्ट कार्ड व वाउचर तैयार करवाने के नाम पर ठगीपुलिस के अनुसार, यह गिरोह संगठित तरीके से साइबर अपराध चला रहा था और ग्रामीण व डिजिटल भुगतान करने वाले उपभोक्ता इनके मुख्य निशाने पर थे।

छापेमारी में निम्नलिखित साइबर अपराधियों को पकड़ा गया

1. जमीर अंसारी

2. जान मोहम्मद

3. मो. सरफराज अंसारी

4. मजहर अंसारी

5. सद्दाम अंसारी

6. सोहेल अंसारी

7. बिनोद राय

सभी आरोपी देवघर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

क्या–क्या जब्त हुआ?

छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, 5 क्लोन (प्रतिबिंब) सिम कार्ड जब्त किए हैं। मोबाइल व सिम कार्ड की जांच में कई ठगी मामलों का सुराग मिला है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now