---Advertisement---

विशाखापत्तनम के स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 की मौत; मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

On: April 30, 2025 1:57 AM
---Advertisement---

विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान भीषण हादसा हो गया। यहां दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। साथ ही 4 लोग घायल भी हो गए। खबर लिखे जाने तक बचाव अभियान जारी है। आशंका जताई गई है कि मलबे में कई श्रद्धालु दबे हो सकते हैं।

NDRF और APSDRF की टीम मौके पर मौजूद है। राहत एवं बचाव अभियान जारी है। घायलों को फौरन अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गृह मंत्री अनीता घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस आयुक्त के साथ मिलकर राहत कार्य की निगरानी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बचाव कार्य में कोई ढिलाई न हो और घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now