---Advertisement---

चुनाव से पहले आप को बड़ा झटका, एक साथ 7 विधायकों ने दिया इस्तीफा

On: January 31, 2025 12:57 PM
---Advertisement---

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आते ही आम आदमी पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। एक दिन में पार्टी के सात विधायकों ने शुक्रवार (31 जनवरी) इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने वालों में जनकपुरी से बार के विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबानगर के विधायक मदन लाल, महरौली के विधायक नरेश यादव, त्रिलोकपुरी से विधायक और दलित नेता रोहित कुमार, आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा, पालम विधायक भावना गौड़, बिजवासन विधायक भुपेंद्र सिंह जून शामिल हैं। इन सभी ने अपने इस्तीफे में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं। इन सभी विधायकों के टिकट केजरीवाल ने काट दिए थे। मगर अब तक एकजुट दिख रही पार्टी अब पूरी तरह से बिखरती नजर आ रही है। चुनाव से पहले ही यहां इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है।

चुनाव के बीच 7 विधायकों के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पहले ही सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही आम आदमी पार्टी पर विपक्षी दल भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। इस्तीफा देने वाले विधायकों ने भी अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए है। इन विधायकों के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी को इन सीटों पर नुकसान होने की संभावना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now