---Advertisement---

जमशेदपुर: शेयर बाजार में डूबे 70 लाख, परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर, 2 की मौत

On: October 4, 2024 12:57 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: शेयर बाजार में बेटे के पैसे डूबने के कारण बुधवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर खा लिया। इनमें मां-पिता और दादी शामिल हैं। मां और दादी की मौत हो गई, जबकि पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना कपाली के तामोलिया आशियाना सिटी में घटी। यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। दूसरी ओर, बकायेदारों के दबाव के बाद बेटा शहर छोड़कर फरार हो गया है।

पुलिस के अनुसार, तामोलिया आशियाना निवासी ज्ञान प्रकाश के बेटे अंशु श्रीवास्तव ने परिजनों और दोस्तों से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लगभग 70 लाख रुपये लिए थे। ये पैसे उसने यह बोलकर लिए थे कि ब्याज के रूप में उन्हें भुगतान करेगा, लेकिन सारे पैसे शेयर बाजार में डूब गए। इसके बाद कर्जदारों ने पैसे वापस करने के लिए दबाव डालना शुरू किया तो अंशु शहर से फरार हो गया। उसके माता, पिता और दादी आशियाना सिटी में ही रह रहे थे। इस बीच कर्जदार उनसे पैसों की मांग करने लगे। दबाव बढ़ने पर परेशान होकर परिवार ने आत्मघाती कदम उठाया। गुरुवार की रात ज्ञान प्रकाश ने पत्नी सुनीता श्रीवास्तव और मां कृष्णकांति श्रीवास्तव के साथ मिलकर कीटनाशक दवा खा ली। इसके बाद तीनों घर से बाहर निकल गए। सोसाइटी के कैंपस में ही तीनों गिर गए। स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्हें आनन-फानन में ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों महिलाओं की मृत्यु हो गई, जबकि ज्ञान प्रकाश की स्थिति गंभीर है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now