ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी, पटमदा में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी थे।


कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने सभी का स्वागत संबोधन के साथ किया।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ जन गण मन गाकर राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया गया।

विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने हम होंगे कामयाब गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी । देशभक्ति गीत, देशभक्ति नृत्य पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।


विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं आंदोलनकारी को नमन किया।

उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें देशभक्तों के सपनों को साकार करने और अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होने का संकल्प लेने की भी प्रेरणा देता है।

विधालय के डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा जी ने भी सभी को गणतंत्र दिवस के बधाई और शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्राचार्य जी ने सभी का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया । मंच का संचालन विद्यालय की दसवीं की छात्रा तुलसी प्रामाणिक और आठवीं का छात्र आदित्य रजक ने की।


मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं , कर्मचारी एवं अभिभावकगण मौजूद थे। अंत में सारे जहां से अच्छा गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। तत्पश्चात बच्चों को चॉकलेट वितरित किया गया।