---Advertisement---

सेंट्रल बैंक में मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस,शाखा प्रबंधक ने फहराया तिरंगा, दी सलामी; कहा शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता: रंजीत

On: August 16, 2023 4:56 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जंगीपुर पेट्रोल पंप स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पाल्हे कलां में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पांडेय की ओर से आन, बान व शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया। ध्वजारोहण के बाद अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं ने राष्ट्रगीत गाकर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान हमारे देश के वीर शहीद जवानों को याद किया गया। उनकी कुर्बानी को याद कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे..भगत सिंह अमर रहे.. पंडित जवाहरलाल नेहरु अमर रहे.. सुभाष चंद्र बोस अमर रहे.. आदि के नारों से बैंक परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर बैंक के कर्मचारी के तरफ से प्रसाद स्वरूप मिठाई बाटी गई। वही मौके पर स्थानीय दुकानदार व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

आजादी का पर्व के अवसर पर शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार पांडेय ने स्वतंत्रता दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज हमें जो आजाद मिली है। उसके लिए हमारे वीर शहीद जवानों ने देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। मातृभूमि की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी, उन वीर शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे मातृभूमि के असली सपूतों थे। जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर देश को आजादी दिलाई और आज हम सब खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। ऐसे वीर शहीद सदैव हमारे दिलों में व यादों में जिंदा रहेंगे। उन्होंने 15 अगस्त के शुभ अवसर पर ग्रामीणों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की।

मौके पर सेंट्रल बैंक गढ़वा के शाखा प्रबंधक सतीश राणा, टाटा एआईए प्रतिनिधि अमलेश कुमार प्रजापति, प्रतिष्ठित व्यवसाई जोखू प्रसाद, बिजेंद्र कुमार चौबे, योगेश्वर तिवारी, अब्दुल मोतल्लिब, बैजनाथ राम, सुरेश विश्वकर्मा, अमित चौबे, मुकेश जयसवाल, राजदेव सिंह, अमित कुमार, आनंद कुमार, अनूप कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका

नकली कफ सिरप,दवाओं के खिलाफ झारखंड स्वास्थ्य मंत्री गंभीर,दी चेतावनी, बोले पकड़े जाने पर दुकान सील और जेल