---Advertisement---

लेबनान पर IDF के हवाई हमलों में 78 की मौत, 122 घायल

On: November 14, 2024 7:38 AM
---Advertisement---

बेरूत: पिछले 24 घंटों में लेबनान के विभिन्न क्षेत्रों में इजरायली हवाई हमलों में 78 लोगों की मौत हो गई, जबकि 122 अन्य घायल हो गए। लेबनानी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि हमले की शुरुआत से लेकर कल तक कुल 3365 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,344 लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने सितंबर के अंत से लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हवाई अभियान शुरू किया है। यह अभियान गाजा पट्टी पर इजरायल के क्रूर हमले के बाद से इजरायल और लेबनानी समूह के बीच एक साल से चल रहे सीमा पार युद्ध के बाद और भी बढ़ गया है। इस वर्ष 1 अक्टूबर को इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में घुसपैठ करके संघर्ष को बढ़ा दिया।

बता दें, लेबनान के अल्माट इलाके में भी बीते रविवार को इजरायल के हवाई हमले में 37 लोग मारे गए थे और 6 लोग घायल हुए थे। मारे गए लोगों में सात बच्चे भी शामिल थे। एक अन्य इजरायली हमले में माशघारा में तीन लोग मारे गए थे। वहीं उत्तरी गाजा में बेघर लोगों के ठिकाने पर हमला कर इजरायली सेना ने 36 लोगों को मार डाला था, मारे गए लोगों में कई महिलाएं भी थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now