एजेंसी: दिल्ली महाराष्ट्र गुजरात तमिलनाडु समेत कर्नाटक में कोरोना पीड़ितों के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसने लोगों की नींद उड़ा रखी है। इस वीडियो में कोरोना से मरे हुए 8 लोगोें के लिए पहले जेसीबी से गड्ढा खोदा गया है उसके बाद गड्ढे में कीटनाशक केमिकल डालकर शवों को उसमें फेंकते हुए दिखाया जा रहा है। जिसे कर्नाटका का बताया जा रहा है।
Few videos are circulating in social media showing footage of burial procedures. Enquiry ordered under Add'l Dy Commissioner, Ballari & it was found that the video belongs to Ballari & comprises of burial of 8 ppl who succumbed to #COVID19: Dy Commissioner&DM, Ballari. #Karnataka pic.twitter.com/IiYI3DPs0v
— ANI (@ANI) June 30, 2020
इधर खबरों के अनुसार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,” बल्लारी जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के अंतिम संस्कार के दौरान कर्मचारियों का व्यवहार बहुत अमानवीय और बहुत दर्दनाक है।मैं कर्मचारियों से अनुरोध करता हूं, आइए महसूस करें कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।”
बल्लारी के डिप्टी कमिश्नर एसएस नकुल ने इस संबंध में कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है।यह वीडियो इसी जिले है। गड्ढे में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले आठ मरीजों के शव फेंके गए थे। इस मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।
It's disturbing to see bodies of COVID patients who have died being dumped inhumanly into a pit in Ballari.
Is this civility? This is a reflection of how the govt has handled this Corona crisis.
I urge the govt to take immediate action and ensure that this doesn't happen again. pic.twitter.com/lsbv5ZUNCR
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) June 30, 2020