एजेंसी: उत्तर प्रदेश के बिकरू में सुनियोजित साजिश के तहत 8 पुलिस कर्मियों के नरसंहार का आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे यूपी पुलिस एसटीएफ के हत्थे चढ़ते चढ़ते बाल-बाल बचा। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने हमीरपुर में एक मुठभेड़ में विकास दुबे के साथी अमर दुबे को ढेर कर दिया। विकास दुबे की फरीदाबाद के बड़खल चौक के एक होटल में छुपे होने की जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने वहां धावा बोला लेकिन बताया जाता है कि एसटीएफ के पहुंचने के पहले ही उसे इस बात की भनक लग चुकी थी और वह भाग निकला। पुलिस ने वहां से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
खबरों के अनुसार एसटीएफ और हरियाणा पुलिस को मंगलवार शाम इस बारे में भनक लगी लेकिन इन टीमों के पहुंचने से पहले एक बार फिर विकास दुबे को अपने मुखबिरों से पुलिसिया रेड की जानकारी मिल गई और वह वहां से फरार हो गया।
Haryana: Two persons have been detained in Faridabad in connection to the Kanpur (Uttar Pradesh) encounter in which 8 police personnel lost their lives. pic.twitter.com/3Wp1Xoe9RT
— ANI (@ANI) July 7, 2020