---Advertisement---

आप के बागी हुए 8 विधायक भाजपा में शामिल, कल ही दिया था पार्टी से इस्तीफा

On: February 1, 2025 1:08 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से शुक्रवार को इस्तीफा देनेवाले आठों विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बीजेपी ज्वाइन करनेवाले नेताओं में भावना गौड़, मदन लाल, गिरीश सोनी, राजेश ऋषि, बीएस जून, पवन शर्मा, रोहित मेहरोलिया शामिल हैं। साथ ही पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग, निगम पार्षद अजय राय व सुनील चड्डा भी भाजपा में शामिल हुए।

इन विधायकों ने शुक्रवार (31 जनवरी) को लेटर जारी कर आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों ने चुनाव में टिकट नहीं मिलने और भ्रष्टाचार को अपने इस्तीफे की वजह बताया था। आम आदमी पार्टी ने इस बार के दिल्ली चुनाव में अपने 25 विधायकों का टिकट काटा था। इनमें चार विधायकों के परिवारवालों को टिकट दिया गया। वहीं, 4 टिकट कटने वाले विधायक दूसरे दलों में शामिल हो गए। 17 विधायक पूरी तरह से खाली हाथ रहे थे। अब इन विधायकों में से 8 ने आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है।

दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now