---Advertisement---

झारखंड में आंधी-बारिश से तबाही, आकाशीय बिजली से 8 की मौत

On: May 18, 2025 2:25 AM
---Advertisement---

Jharkhand Weather: झारखंड में रांची समेत विभिन्न जिलों में शनिवार को आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात की वजह से 8 लोगों की जान गई। करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। कई जिलों में बारिश के बीच 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। इससे घरों के छप्पर उड़ गए। कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा।

वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को राज्य के 20 जिलों में आंधी और बारिश हो सकती है। इन जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश से झारखंड और बंगाल के रास्ते एक सर्कुलेशन बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है। इस वजह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

शनिवार को राज्य के अलग-अलग जिले में लगभग घंटे भर की बारिश हुई। आंधी और बारिश के बीच हुआ वज्रपात जानलेवा भी साबित हुआ है। इसकी वजह से हजारीबाग के चलकुशा में एक, रांची के रातू में एक, पलामू के हुसैनाबाद में एक, बोकारो के चंद्रपुरा घटियारी में एक, पेटरवार में एक बच्ची, जामताड़ा में एक और गिरिडीह में दो की मौत हो गई।

शनिवार को सबसे अधिक बारिश बोकारों में 44 मिमी दर्ज की गई। देवघर में 16.5 मिमी, गोड्डा में 6 मिमी, हजारीबाग में 4.5 मिमी, रांची में 4.8 मिमी बारिश हुई। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान साहिबगंज में 20.2 मिमी, सिमडेगा में 20.0 समेत अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई। अगले चार दिन यानी 21 मई तक झारखंड अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ बारिश, कहीं-कहीं वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें