तेलंगाना:- झारखण्ड के कुल 8 मजदूर तेलंगाना में फंसे हुए हैं। बता दें कि सभी मजदूर 6 माह पूर्व काम करने तेलंगाना गए थे। वहां इनसभी से काम कराने के बाद ठेकेदार के द्वारा इनलोगों को लाखों रुपया का भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ ही जब ये लोग घर वापस आना चाहते हैं तो इन्हें वापस घर लौटने भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे ये मजदूर काफी परेशान हैं।
इन आठ मजदूरों में झारखण्ड के गुमला के 6 और रांची के 2 है। मजदूरों ने वीडियो जारी करते हुए गुमला के मजदूर नेता जुम्मन खान से मदद की गुहार लगाई है। वहीं वीडियो देख मजदूर नेता ने पूरे मामले से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन से तत्काल सहयोग की अपील की है।