हरियाणा : छुट्टी के बावजूद छात्रों को स्कूल बुलाने और 33 छात्रों से भरी बस नशे में धूत बस ड्राइवर के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी इस हादसे में आठ छात्रों की मौत हो चुकी है जबकि 12 घायल बताए जा रहे हैं। इस भीषण दुर्घटना दुर्घटना को लेकर हरियाणा सरकार सख्त एक्शन लेने के मूड में आ गई है। हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री घायल छात्रों से मिलने अस्पताल पहुंच गए हैं।
इधर इस मामले में हरियाणा सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है और स्कूल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया है।
घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्यक्त किया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
इधर हरियाणा सरकार ने सभी बसों के फिटनेस टेस्ट करने के आदेश दे दिए हैं। इधर सरकार और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।