10 C
New York
Saturday, April 1, 2023

800 किलोग्राम एल्यूमीनियम तार के साथ दो बिजली तार चोर गिरफ्तार

रांची : नरकोपी थाना पुलिस ने बेड़ो, इटकी , नरकोपी और मांडर क्षेत्र में सरकारी बिजली तार चोरी करने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अपराधियों में साजिद अंसारी एजाजुल अंसारी शामिल है। इनके पास से एक बोलेरो पिकअप वाहन (जेएच 01 बीसी 3047), 40 बंडल 11000 वोल्ट का एल्यूमीनियम तार, कुल तार का वजन 800 किलो ग्राम और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बेड़ो, इटकी , नरकोपी और मांडर क्षेत्र में बिजली तार चोरी की लगातार प्राप्त हो रही है शिकायत के बाद डीएसपी बेड़ो के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।

इसी क्रम में 30 जून को सूचना मिली कि कुछ अपराधी नरकोपी थाना क्षेत्र में बेयासी कुल्टी सड़क के समीप 11000 बोल्ट के एल्यूमीनियम तार के कटिंग कर बेचने के लिए ले जाने वाले हैं। इसके बाद एसआईटी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को चोरी की गई 11,000 वोल्ट के एल्यूमीनियम तार को वाहन में लोड करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। पूछताछ में कई नामों का पता चला है। उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही हैं। दोनों गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में नरकोपी थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह, चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार, रंजनी रंजन, वीरेंद्र मंडल, निलोकमल कंडुलना, सुनील कच्छप, सुनील कुमार वर्मा सहित सशस्त्र बल शमिल थे।

- Advertisement -

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles