---Advertisement---

गारू: 81 आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिला मोबाइल सेट, सीडीपीओ ने की जवाबदेही की बात

On: April 23, 2025 12:48 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारू (लातेहार): प्रखंड स्तरीय महिला बाल विकास परियोजना के सभागार में बुधवार को सीओ सह सीडीपीओ दिनेश कुमार मिश्र द्वारा 81 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच मोबाइल सेट का वितरण किया गया।


इस अवसर पर सीडीपीओ श्री मिश्र ने कहा कि अब सभी आंगनबाड़ी केंद्र हर दिन सुबह 7 बजे निर्धारित समय पर खुलने चाहिए और बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से सभी सेविकाओं को मोबाइल फोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि केंद्रों की अद्यतन रिपोर्ट समय पर भेजी जा सके।


उन्होंने आगे कहा कि अब सेविकाओं की जवाबदेही और भी बढ़ गई है, क्योंकि मोबाइल के माध्यम से हर गतिविधि की निगरानी और रिपोर्टिंग सुलभ होगी।

कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका श्वेता कुमारी, अल्जावेथ टोपनो, तथा सेविकाएं पुष्पा देवी, बिमला देवी, उर्मिला देवी, मीना देवी, आशा स्टेला तेलरा, टेरेसा मिंज, दयामनी मिंज, सवीना देवी समेत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now