- Advertisement -
नई दिल्ली:दिसंबर महीने की शुरूआत छुट्टी के दिन रविवार से हुई। इस दौरान तमाम बैंक बंद रहे और महीने के आखिर में 29 तारीख को रविवार होने के कारण बैंकों का कामकाज ठप रहेगा। इसके अतिरिक्त दूसरे 14 दिसंबर और चौथे शनिवार 28 दिसंबर को भी बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। इस महीने क्रिसमस की छुट्टी भी आने वाली है, 25 दिसंबर को बैंक इस मौके पर बंद रहेंगे।
जबकि पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में 24 और 26 दिसंबर को बैंकों का अवकाश रहेगा। बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्यों में 3 दिनों तक क्रिसमस त्योहार के रूप में मनाया जाता है, इस कारण पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में 24 और 26 दिसंबर को बैंकों का कामकाज ठप रहेगा।26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे भी है तो इस कारण भी कुछ इलाकों में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह दिसंबर के महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर छुट्टियों की सूची भी आप देख सकते हैं। पिछले महीने, शनिवार और रविवार सहित 7 दिनों के लिए बैंक बंद थे। ग्राहकों को यह ध्यान रखना होगा कि सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।
- Advertisement -