---Advertisement---

गारू: जन शिकायत निवारण शिविर में आए 9 आवेदन, अधिकारियों ने त्वरित निराकरण का दिया आश्वासन

On: December 17, 2024 2:50 PM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): गारू प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार और अंचल अधिकारी दिनेश मिश्रा ने की।

इस दौरान कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आवास, बाल विकास, राशन कार्ड, मृत्यु प्रमाण पत्र और जमीन से संबंधित मामले शामिल थे। अधिकारियों ने समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को निर्देशित किया।

शिविर में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मी, बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की शिकायतों का निवारण कर उन्हें राहत प्रदान करना था। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से प्रशासन और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित होता है, जिससे समस्याओं का समय पर समाधान संभव हो पाता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now