---Advertisement---

बघिमा में 4 अक्टूबर को इंद मेला सह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना

On: October 3, 2025 11:51 AM
---Advertisement---

गुमला: बघिमा में दुर्गा पूजा समिति बघिमा के तत्वावधान में दुर्गा पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी 4 अक्टूबर को स्कूल मैदान, बघिमा में इंद मेला महोत्सव सह रंगारंग आधुनिक, नागपुरी एवं भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक अशोक कुमार साहू तथा कार्यक्रम प्रभारी संजय साहू, रुपनारायण साहू, आशीष कुमार प्रसाद, राजेश कुमार (लल्लू), सुबोध कुमार, राजेश नायक, प्रशांत राही, सरजू साहू, विकास कुमार और सावन लोहरा युद्धस्तर पर तैयारियां कर रहे हैं।

इंद मेला महोत्सव प्रभारियों ने बताया कि आज विधि-व्यवस्था से संबंधित एक आवश्यक बैठक मंदिर परिसर में शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी।


दुर्गा पूजा समिति बघिमा के सभी पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्रामवासियों से अनुरोध है कि वे इस बैठक में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।

श्रद्धा और भक्ति के साथ बघिमा में दुर्गा पूजा महोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। आगामी 4 अक्टूबर को होने वाले इंद मेला महोत्सव सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now