---Advertisement---

खूंटी: डाड़ीगुटू गांव में बुड़जु पेरिस का 44वां युवा सम्मेलन, विधायक राम सूर्या मुंडा ने युवाओं को किया प्रोत्साहित

On: October 3, 2025 5:01 PM
---Advertisement---

खूंटी: डाड़ीगुटू गांव में आयोजित बुड़जु पेरिस के 44वें वार्षिक युवा सम्मेलन में विधायक राम सूर्या मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार युवाओं और महिलाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ चला रही है। इनमें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, खेलो झारखंड योजना, स्टार्टअप प्रोत्साहन योजना और स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी योजनाएँ शामिल हैं, जो युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का काम कर रही हैं।

विधायक ने युवाओं से अपील की कि वे एकजुट होकर समाज के प्रति सजग रहें, शिक्षा को प्राथमिकता दें और नशामुक्ति को अपना लक्ष्य बनाएं। उन्होंने कहा कि संगठित युवा ही समाज और राज्य की प्रगति के सच्चे मार्गदर्शक हो सकते हैं।

सम्मेलन में मौजूद स्थानीय लोगों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now