---Advertisement---

तिरुपति को बम से उड़ाने की धमकी, ISI-LTTE की संलिप्तता की आशंका; अलर्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

On: October 3, 2025 5:12 PM
---Advertisement---

तिरुपति (आंध्र प्रदेश): धार्मिक नगरी तिरुपति में उस समय हड़कंप मच गया जब आतंकवादियों की ओर से बम धमाके की धमकी मिलने की सूचना सामने आई। दो संदिग्ध ईमेल के जरिए भेजी गई इस चेतावनी में दावा किया गया कि शहर में आरडीएक्स विस्फोटक छिपाए गए हैं। धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान छेड़ दिया है।

अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में इस धमकी के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और तमिलनाडु के तिरुवल्लूर इलाके से जुड़े पूर्व एलटीटीई (LTTE) आतंकियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने मंदिर परिसर समेत आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया है।

पुलिस और बम निरोधक दस्तों (बीडी) ने खोजी कुत्तों की मदद से स्टैंड, श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, कपिल तीर्थम मंदिर और गोविंदराजुला स्वामी मंदिर जैसे कई संवेदनशील इलाकों में तलाशी ली। इसके अलावा मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की आगामी 6 अक्टूबर को होने वाली तिरुपति यात्रा को देखते हुए जजों के आवासीय परिसर, कोर्ट कैंपस और कृषि महाविद्यालय के हेलीपैड पर भी सुरक्षा जांच की गई।

एहतियाती कदम उठाते हुए पुलिस ने तिरुचनूर पद्मावती अम्मावारी मंदिर, तिरुमला और श्रीकालहस्ती मंदिरों की भी तलाशी ली। अधिकारियों ने साफ किया है कि जिले में सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया गया है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि तिरुपति का श्री वेंकटेश्वर (बालाजी) मंदिर हिंदू श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का केंद्र है। भगवान बालाजी, जिन्हें श्रीनिवास और गोविंदा के नाम से भी जाना जाता है, के दर्शन के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों भक्त यहां पहुंचते हैं। ऐसे पवित्र स्थल पर धमकी भरे ईमेल से माहौल तनावपूर्ण हो गया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी विस्फोटक के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now