---Advertisement---

चुनाव से पहले परबत्ता विधायक का बड़ा फैसला, जेडीयू छोड़ आरजेडी में शामिल हुए डॉ. संजीव

On: October 3, 2025 10:07 PM
---Advertisement---

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। परबत्ता से जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ छोड़कर शुक्रवार को राजद (RJD) का दामन थाम लिया। उनके इस फैसले से जेडीयू को गहरा झटका माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, डॉ. संजीव लंबे समय से पार्टी नेतृत्व और सरकार से नाराज चल रहे थे। वे लगातार संगठन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाते रहे, लेकिन अनसुनी होने से आहत थे। आखिरकार उन्होंने पटना में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू और नीतीश कुमार अब जनता का भरोसा खो चुके हैं और लोग बदलाव चाहते हैं।

इधर, जेडीयू ने डॉ. संजीव पर तीखा हमला बोला है। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि वे शुरू से ही नीतीश सरकार गिराने की साजिश रच रहे थे और अब इसका खुलासा हो गया है। जेडीयू नेताओं का कहना है कि जनता उन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी और यह दलबदल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।

राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि डॉ. संजीव का आरजेडी में शामिल होना परबत्ता समेत कोसी क्षेत्र की राजनीति को प्रभावित करेगा। आरजेडी को यहां मजबूत आधार मिलेगा, जबकि जेडीयू की पकड़ ढीली पड़ सकती है। चूंकि चुनावी माहौल पहले से ही गरम है, ऐसे में यह दलबदल सत्ता समीकरणों पर गहरा असर डाल सकता है।

बिहार की राजनीति में हमेशा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर तेज होता है। इस बार भी हालात कुछ ऐसे ही बन रहे हैं। परबत्ता विधायक का यह कदम न केवल स्थानीय राजनीति बल्कि पूरे प्रदेश की सियासी दिशा तय करने में अहम साबित हो सकता है।

NitikaSingh

मेरा नाम नीतिका सिंह है। मैं झारखंड वार्ता में अभी इंटर्नशिप कर रही हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

भोजपुरी स्टार पवन फिर से एक बार चुनावी मैदान में, जाने कौन पार्टी और कहां से लड़ सकते हैं चुनाव

बिहार में 85 वर्ष बाद फिर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, मीटिंग के बहाने शक्ति प्रदर्शन!

बिहार वि०स० चुनाव के पूर्व लालू परिवार में फिर एक बार भूचाल!तेज प्रताप के बाद रोहिणी ने…!

मेला देखकर लौट रही नवविवाहिता से गैंगरेप, 7 गिरफ्तार; एक आरोपी बोला- वो बहुत सुंदर थी.. चिल्लाने लगी तो मुंह में कपड़ा ठूंसा, हम करीब 3 घंटे तक…

बिहार:वैशाली में पुलिस टीम पर हमला, कई जवान घायल,हथियार भी छीने, मचा हड़कंप

7 साल से सह रही हूं दर्द… अब आत्मदाह ही आखिरी रास्ता दिख रहा है : पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की चिट्ठी