BSNL VoWiFi: भारत सरकार की स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू कर दी है। कंपनी ने Voice over Wi-Fi (VoWiFi) सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसकी शुरुआत वेस्ट और साउथ ज़ोन से की गई है। इस नई तकनीक के तहत अब बीएसएनएल यूज़र्स वाई-फाई की मदद से कॉल कर पाएंगे, भले ही उस जगह पर मोबाइल नेटवर्क कमजोर क्यों न हो।
कमजोर नेटवर्क वाले क्षेत्रों में मिलेगी राहत
बीएसएनएल की यह सुविधा खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए उपयोगी होगी, जो ऐसे इलाकों में रहते हैं जहां मोबाइल सिग्नल ठीक से नहीं मिलते। अब यदि आपके पास वाई-फाई उपलब्ध है और फोन VoWiFi सपोर्ट करता है, तो कॉलिंग बिना रुकावट के हो सकेगी। इससे पहले जियो और एयरटेल जैसी प्राइवेट कंपनियां यह सुविधा अपने ग्राहकों को दे रही थीं।
सिल्वर जुबली पर लॉन्च
2 अक्टूबर को बीएसएनएल के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के अवसर पर DoT सचिव नीरज मित्तल ने VoWiFi सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च किया। इसी मौके पर बीएसएनएल ने एक और बड़ी घोषणा की। अब ग्राहक देशभर के 1.65 लाख पोस्ट ऑफिस से बीएसएनएल की सिम और रिचार्ज सर्विस प्राप्त कर सकेंगे। इस पहल के जरिए कंपनी का मकसद ग्रामीण और कस्बाई इलाकों तक अपनी पहुंच मजबूत करना है।
4G और eSIM में भी विस्तार
हाल ही में बीएसएनएल ने मुंबई में 4G सर्विस की शुरुआत की है। इससे पहले अगस्त में दिल्ली में 4G नेटवर्क लॉन्च किया गया था। इसके अलावा कंपनी ने पूरे देश में eSIM सर्विस भी रोलआउट कर दी है। इसके लिए बीएसएनएल ने Tata Communications के साथ पार्टनरशिप की है।
देसी 4G नेटवर्क का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ओडिशा के झारसुगुड़ा से बीएसएनएल के पूरी तरह स्वदेशी 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया। यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
अब बीएसएनएल ग्राहक वाई-फाई के जरिए बेहतर कॉलिंग क्वालिटी का अनुभव कर सकेंगे और साथ ही 4G व eSIM सेवाओं का भी लाभ उठा पाएंगे।
BSNL ने शुरू की VoWiFi सर्विस, अब बिना नेटवर्क के भी होगी कॉलिंग

