मेदिनीनगर (पलामू): छत्तरपुर के मंदेया ओवरब्रिज के पास 30 सितंबर की रात हथियार के बल पर मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी
देसी कट्टा -01
जिंदा गोली-01
मोटरसाइकिल -03
मोबाईल-16
ल्यूमिनस बैटरी-01
गैस सिलेंडर-01 2/2
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
डब्लू प्रसाद साव उर्फ डब्लू कुमार साव, पिता स्व. भोला साव, ग्राम खंद्रा कला, थाना छत्तरपुर
सुशील कुमार यादव उर्फ छोटू यादव, पिता सुरेंद्र यादव, ग्राम गुरदी, वर्तमान पता सोनवाटांड भव फैक्ट्री, थाना छत्तरपुर
रितेश कुमार पासवान, पिता संजय पासवान, ग्राम नौडीहा खजूरी, थाना छत्तरपुर
छोटू कुमार उर्फ बाबा, पिता विजय साव, ग्राम खाटीन, थाना छत्तरपुर
ओमप्रकाश कुमार पिता- स्व० उपेंद्र कुमार गुप्ता ग्राम- खाटीन
थाना- छतरपुर जिला- पलामू
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह का सरगना डब्लू प्रसाद साव पहले भी कई संगीन अपराधों में शामिल रह चुका है। वह छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में हुए राजेश ज्वैलर्स से 5 करोड़ रुपये के सोना लूटकांड का भी आरोपी है।
लंबे समय से यह गिरोह इलाके में दहशत फैलाकर राहगीरों और बाइक सवारों से पिस्टल दिखाकर लूटपाट करता था। इनकी गिरफ्तारी से छत्तरपुर और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है।