विजय बाबा
पालकोट (गुमला): पालकोट थाना अंतर्गत बघिमा इंद मेला को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें बसिया एसडीपीओ नाजिर अख्तर, इंस्पेक्टर गुलशन भेंगरा और पालकोट थाना प्रभारी तरुण कुमार ने सुरक्षा इंतजामों की विस्तार से समीक्षा की। अधिकारियों ने मेला परिसर और आसपास के इलाकों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खासतौर पर सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर जोर दिया। एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने बताया कि बाघिमा स्टेशन से लेकर मेला स्थल तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे भीड़ की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं, ऐसे में तकनीकी निगरानी से असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
पालकोट थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग, ट्रैफिक व्यवस्था और पार्किंग स्थल की विशेष योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि गेट पर “पुलिस मित्र” टीम मौजूद रहेगी, ताकि आमजन को शिकायत के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े और उन्हें तुरंत मदद मिल सके।
सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए यह भी निर्देश दिया गया है कि मंच पर केवल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकार और म्यूजिशियन ही जाएंगे। किसी समिति के पदाधिकारी या ग्रामवासी को मंच पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
इंस्पेक्टर गुलशन भेंगरा ने मेला कमेटी और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का मकसद यह है कि श्रद्धालु और आमजन पूरी शांति और सुरक्षा के माहौल में मेले का आनंद ले सकें।
इस बीच, आयोजन समिति के सचिव अमन साहू ने बताया कि इस बार मेले में लाखों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन की टीम के साथ-साथ पूजा समिति के स्वयंसेवक भी तैनात रहेंगे। समिति ने स्थानीय लोगों से विशेष अपील की है कि सभी सहयोग करें, क्योंकि आपसी सहयोग से ही इस प्राचीन मेला को सफल बनाया जा सकता है।