सतीश कुमार मेहता
पलामू: मनातू थाना क्षेत्र के चुनगा गांव निवासी स्वर्गीय नंदू भुइंया की 15 वर्षीय पुत्री जागनी कुमारी ने शुक्रवार की सुबह जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे राजा मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में पीड़िता की भाभी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जागनी का भाई गोपी भुइंया शराब के नशे में अपनी मां से झगड़ा कर रहा था। बीच-बचाव करने आई बहन को उसने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। इसी अपमान और आक्रोश में आकर जागनी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
पलामू: भाई की पिटाई से आहत किशोरी ने जहर खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, हालत गंभीर

