मुजफ्फरनगर: यूपी में अपराधी और पुलिस के बीच फिर एक बार मुठभेड़ की खबर है। यह मुठभेड़ शुक्रवार की देर रात मुजफ्फरनगर जिले बुढ़ाना थाना क्षेत्र के परसोली जंगल में हुई। मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश मेहताब 1 लाख का इनामी अपराधी ढेर हो गया। पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ में एक दरोगा और एक सिपाही भी घायल हुए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
शामली जिले के रसूलपुर निवासी मेहताब पर लूट, डकैती और रंगदारी समेत 18 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। लंबे समय से फरार चल रहा यह अपराधी पुलिस की वांछित सूची में शामिल था। पुलिस को सूचना मिली कि मेहताब परसोली के जंगल में छिपा है। घेराबंदी के दौरान पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने जवाब देने के बजाय ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से मेहताब गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे बुढ़ाना सीएचसी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, रिवॉल्वर, बाइक और कारतूस बरामद किए हैं। वही इस मुठभेड़ के दौरान गढ़ी सखावत चौकी प्रभारी दरोगा ललित कसाना व सिपाही अलीम घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।